हाजीपुर: हाजीपुर पुलिस केंद्र में होमगार्ड बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित, 214 अभ्यर्थी सफल
वैशाली DPRO ने प्रेस रिलीज जारी करके मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे बताया 3 जून को 1400 अभ्यर्थियों को गृह रक्षक के रूप में चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया। परीक्षा में 933 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। दौड़ में 237 अभ्यर्थी सफल हो पाए। 237 में से 5 अभ्यर्थी सीना माप व ऊँचाई माप में छट गये। शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 214 अभ्यर्थी सफल हुए।