चांडिल: पाटा टोल प्लाजा के पास जर्जर सड़क से राहगीरों और एम्बुलेंस को हो रही है परेशानी
चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 पाटा टोल प्लाजा के समीप जर्जर सड़क एवं सड़क संकीर्ण के लगातार वाहनों की जाम लग रहीं है।जिससे राहगीरों एवं एम्बुलेंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रविवार शाम 6 बजे तक पुलिस सड़क जाम को हटाने में काफी मशक्कत कर रहें है।पाटा टोल के समीप सड़क काफी जर्जर हो गया है।