कोलायत: कोलायत में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर, विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने लिया जायजा
श्रीकोलायत की तपोभूमि पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की दिव्य तैयारियों से जगमगा उठी है। कपिल मुनि की पवित्र नगरी एक बार फिर आस्था, श्रद्धा और संस्कृति के रंगों में रंगने को तैयार है। आगामी 3 से 5 नवम्बर तक भरने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों ही स्तरों पर जोश और उत्साह चरम पर है। पूरा कोलायत इस समारोह में स्वागत के लिए तैयार है।