जशपुर: चेन्नई से पकड़ा गया असम का ठग, किराए पर बैंक खाता देकर उड़ाए दो लाख से ज्यादा रुपए
जशपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असम निवासी जहुरूल इस्लाम (उम्र 23 वर्ष) को चेन्नई से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को किराए पर दिया था, जिसके जरिए जशपुर के ग्राम टुकुटोली निवासी राजू साय से दो लाख पैंतीस हजार रुपया की ठगी की गई थी। जशपुर पुलिस से शुक्रवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार