नवाबगंज: मुस्लिम युवती ने बदला अपना धर्म, शिव मंदिर में प्रेम विवाह किया, पति संग सुरक्षा के लिए SSP से लगाई गुहार
बरेली के लाडपुर सैंथल निवासी अनम अंसारी ने हिंदू धर्म अपनाकर पीलीभीत के आदर्श शर्मा से शिव मंदिर में विवाह किया और नाम बदलकर अन्नू शर्मा रख लिया। प्रेम कहानी सोशल मीडिया से शुरू हुई। शादी के बाद दंपती ने SSP बरेली से सुरक्षा मांगी। अन्नू ने कहा कि उन्हें भगवान कृष्ण और राधा रानी से गहरा लगाव है और वह उनकी पूजा करती हैं।