रामपुर: कैमरी थाने में मामूली बात को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता ने थाने को आग लगाने की दी धमकी, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी
Rampur, Rampur | Jan 11, 2026 कैमरी थाने में मामूली सी बात को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने थाने में आग लगा देने की बात की पुलिस वालों से भी बदसलूकी की उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस एक्शन में लेती इससे पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता ने माफी मांग ली माफी नाम में का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है यह तस्वीर रविवार की दोपहर 2:00 बजे की है एसपी ने कहा युवक ने माफी मांग ली है।