अमरिया: थाना अमरिया क्षेत्र, बरेली हरिद्वार हाईवे पर दबंगों ने टैक्सी कार पर किया तोड़फोड़, महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं
थाना अमरिया क्षेत्र कस्बे अमरिया में बरेली हरिद्वार नेशनल मार्ग पर पीलीभीत से देहरादून जा रही टैक्सी कार को दबंग लोगों ने इतवार को देर रात रोककर डंडों से टैक्सी कार की तोड़फोड़ की गई और चालक से 20 बीस हजार लूट कर ले गये। गाली-गलौज और मारपीट की गई। टैक्सी कार में बैठी महिलाएं बच्चे चीखते चिल्लाते रहे।पीड़ित ने इस संबंध में थाना अमरिया में नामजद तहरीर दी है