डुमरिया: छामड़ाघुटू में सोहराय पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, पोटका विधायक संजीव सरदार रहे मुख्य अतिथि
डुमरिया प्रखंड के छामड़ाघुटू गांव में शुक्रवार को पारंपरिक उल्लास और धार्मिक भावना के साथ सोहराय पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। महिलाओं और युवाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को आनंदमय बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल हुए।