नौबतपुर: नौबतपुर-बिहटा-सरमेरा पथ पर कर्णपुरा गांव में सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत
नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा पथ स्थित कर्णपुरा गांव के अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति कि मौत हो गई। घटना कि जानकारी मिलते ही नौबतपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए पटना एम्स भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहनों कि तलाश को लेकर आस पास के लगे हुए सी सी टी वी फुटेज को खंगालने में जुटी है।