आमला तहसील में 4 नवम्बर को 1 बजे अंबाड़ा जोड़ पर कार ने बाइक के टक्कर होने से माँ व बेटे घायल हों गए हैं। वही फरयादी ने आमला थाने में कार चलाक पर मामला दर्ज करवाया हैं।आमला पुलिस ने अंबाड़ा जोड़ पर बाइक सवार अनिल कड़वे व माँ फुल्वा बाई बैतूल बाजार से पंखा आ रहे थे इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों घायल हों गए हैं।फरयादी की शिकायत पर मामला दर्ज हों गया है।