गुण्डरदेही: ग्राम डेंगरापार में स्थित बाबा हरदेव लाल मंदिर में मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने चढ़ाया 549 मन्नती घोड़ा
बालोद जिले का एक अनोखा मंदिर जहां मन्नत पूरी होने पर मंदिर में घोड़ा चढ़ाया जाता है जी हां हम बात कर रहे हैं डेंगरापार में स्थित बाबा हरदेवलाल मंदिर की जहां श्रद्धालुओं के द्वारा मन्नत पूरी होने पर घोड़ा चढ़ाया जाता है दूर दराज से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु बाबा जी का आशीर्वाद लेने आते हैं और मन्नत पूरी होने मंदिर में घोड़ा चढ़ाते हैं।