मझगवां: घरेलू विवाद में नशेड़ी पति ने हसिया से पत्नी और एक वर्षीय मासूम बेटी पर किया हमला
दिया गांव" पहाड़ी खेड़ा निवासी राकेश वर्मा जो की अपने रिश्तेदारों के यहाँ मझगवां नई बस्ती में पत्नी रामवती के अलावा 4 बच्चियों के साथ निवास कर रहा था, आज सुबह पत्नी से मामूली कहासूनी के पश्चात नशे की हालत में घर में रक्खी सब्जी काटने वाली हसिया से हमला कर पत्नी की उंगलियां काट कर अलग करने के साथ 1वार्षिये मासूम बच्ची नंदनी पर भी हमला कर रक्त रंजित करने के पश्च