सुसनेर: सुसनेर की बेटी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार ने अपने परिवार के साथ माता बगुलामुखी के दर्शन किए #धर्म
विश्व प्रसिद्ध माता बगलामुखी का यह मंदिर सुसनेर विधानसभा के नलखेड़ा में लखुंदर नदी के किनारे स्थित है। द्वापर युगीन यह मंदिर अत्यंत चमत्कारिक है। वही देश के कई उद्योग पति, सेलेब्रिटी, फ़िल्म एवं टीवी स्टार, राजनेता एवं मिनिस्टर यहां माँ के दरबार मे अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए दर्शन के लिए आते है।