हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ पुलिस ने #साइबर ठगी के शिकार दो लोगों को दिलाई राहत पुलिस ने दोनो मामलों में 1 लाख 62 हजार रुपए कराए वापस
हनुमानगढ़ पुलिस ने साइबर फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को उनकी रकम वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो मामलों में 1.62 लाख रुपए वापस कराए। पीड़ितों के साथ सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी हुई थी। पुलिस ने आमजन से सोशल मीडिया पर अनजान लिंको पर क्लिक ना करने की अपील की है।