नागौद पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिला बदर के आरोपी राजे बेड़ियां उर्फ गंधर्व उम्र 30 वर्ष को किया गिरफ्तार। नागौद पुलिस के द्वारा बताया गया है कि चटाई मोहल्ला में पेट्रोलिंग के दौरान पता चला कि जिला मजिस्ट्रेट सतना ने 30 सितंबर को राजे बेड़ियां को एक वर्ष के लिए सतना,पंन्ना,रीवा,एवं मैंहर जिले की सीमाओं से बाहर रहने का आदेश जारी किया था।