ढीमरखेड़ा: सफलता की कहानी: उमरिया के पान किसान प्रेम कुमार मांझी ने सुपर सीडर से रचा खेती का नया इतिहास
विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पान उमरिया के प्रगतिशील किसान प्रेम कुमार मांझी ने आधुनिक तकनीक को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल पेश की है उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी विभाग से अनुदान पर प्राप्त ‘सुपर सीडर यंत्र का उपयोग कर न केवल अपनी खेती की लागत घटाई, बल्कि समय और श्रम दोनों की बचत भी की