कोरबा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं, सप्लायर नहीं ले रहे रुचि, मरीजों को निजी लैब में देना पड़ रहा शुल्क
कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीज परेशान हैं। प्रशासन ने सीएसआर और डीएमएफ मद से मशीन खरीद के लिए राशि आवंटित की थी, लेकिन सप्लायरों की अरुचि के कारण टेंडर प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इस स्थिति में मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए निजी अस्पतालों या लैब का रुख करना पड़ रहा है।