चांदवा: चंदवा नगर मंदिर की मां उग्रतारा: फूल गिरते ही मनोकामना होती है पूरी, 16 दिवसीय शारदीय नवरात्र जारी
चांदवा प्रखंड स्थित नगर में मां उग्रतारा भगवती के मंदिर में नवरात्र की पूजा 16 दिनो की होती है।लोगो का कहना है कि यहां की मान्यता चार सौ वर्ष पुरानी है। यहां की परम्परा यह है कि यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती है।बल्कि केले का थंब और नव पत्रिका स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की जाती है।जानकारी शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे मंदिर केपुजारीनेदी।