दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मुलमुला क्षेत्र के जेवरा गांव के विवेक खरे, परदेशी राम सहिस दोनों देशी और अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने घेराबन्दी करके आरोपी विवेक खरे, परदेशी राम सहिस के कब्जे शराब और बाइक को जब्त करके गिरफ्तार किया है।