खैर: थाना खैर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी और अवैध हथियार के साथ अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
Khair, Aligarh | Nov 30, 2025 थाना खैर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराधिक संख्या 794/ 25 धारा 303(2) / 317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त शान पुत्र अलीशेर निवासी गली नंबर 18 शाह जमाल थाना रोराबर जनपद अलीगढ़ को चोरी के 1960 रुपए व एक अवैध चाकू के साथ थाना क्षेत्र खैर से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मुकदमा अपराधिक संख्या 850 /25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट