रीठी: #जन समस्या#रैपुरा के शासकीय मार्यादिक बैक में खाद के लिए किसान परेशान किसानो ने कहा समय पर नहीं आते कर्मचारी
Rithi, Katni | Jun 4, 2025 जहां एक ओर सरकार किसानों की मदद के लिए तमाम योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है बात हो रही है शासकीय मर्यादिक बैंक की, जहां किसान खाद के लिए रोज़ चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बैंक के कर्मचारी समय पर नहीं आते किसान दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि समय पर बुआई हो सके लेकिन जब खाद की जरूरत होती है पर समय पर नहीं मिल रही