नाहिद बिजली घर परिसर में आउटसोर्स विद्युत कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बीते 29 नवंबर 2025 के समझौता पत्र को दहन कर दिया है यह तस्वीर दहन के दौरान की हैं शनिवार की शाम 4:00 बजे समझौता पत्र को आपके हवाले किया आउटसोर्स विद्युत कर्मचारियों ने कहा कि जब इस समझौता पत्र को कोई मन ही नहीं रहा है तो इसका क्या मतलब है ऐसे में हम आपके हवाले कर रहे हैं।