बंगाणा: कोलका सड़क की हालत खस्ता, परिजन स्कूली बच्चों को गोद में लाने को मजबूर
Bangana, Una | Sep 20, 2025 कोलका क्षेत्र में सडक़ की खस्ता हालत लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि शिवालिक पब्लिक स्कूल बीहड़ू में पढऩे वाले छोटे-छोटे बच्चों को अभिभावक रोजाना गोद में उठाकर स्कूल तक पहुंचाने व वापस घर लाने को मजबूर हैं। शनिवार शाम लोनिवि के एसडीओ संजीव गौतम ने बताया कि सडक़ पर मलबा हटाने का कार्य जारी है।