ढीमरखेड़ा: ढीमरखेड़ा में असमय बारिश से पान बरेजा धराशायी, पान की फसल पूरी तरह चौपट
बम्हनी हल्का में बना पान बरेजा असमय बारिश की मार से पूरी तरह धराशायी हो गया है स्थानीय कृषक चन्द्रकांत चन्दू चौरसिया का यह बरेजा लगभग तीस पारी का था जो भारी वर्षा के चलते पूरी तरह गिर गया इस घटना से उनकी पान फसल पूर्णतः नष्ट हो गई है, जिससे उन्हें लगभग दो लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है वर्तमान में पान का बाजार मूल्य7रुपए से 25 रुपए सैकड़ा तक चल रहा है