शिवपुरी नगर: सिंहनिवास के पास NH-46 पर कबाड़ से भरे ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाया, टला बड़ा हादसा
शिवपुरी शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंहनिवास के पास एनएच-46 पर बने ओवरब्रिज पर शुक्रवार दोपहर साढ़े 3 बजे एक कबाड़ से भरे ट्रक में अचानक धुआं उठने लगा। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोका और तुरंत कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही नपा शिवपुरी की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से आग को बुझाया।