सिरसागंज: गांव कारीखेड़ा में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को कानून की जानकारी दी गई, सीओ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को कानून की जानकारी देने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । इसी क्रम में थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम कारीखेड़ा में गुरुवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए।