मैनाटांड़: एसएसबी ने सीमा से देशी कट्टा और चरस के सात पैकेट बरामद किए
बेतिया मे देशी कट्टा और चरस के सात पैकेट सीमा से एसएसबी ने किया बरामद।आपको बताते चले एक देशी कट्टा और लाखों रुपये के चरस को सीमा पर तैनात नगरदेही एसएसबी के जवानों ने जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा।