थानेसर: शाहबाद पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वाले चालकों पर कसा शिकंजा, तीन मोटरसाइकिलों का काटा चालान
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार शाहबाद पुलिस ने पटाखे बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने तीन बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान काटते हुए वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी।शाहबाद हुड्डा चौकी इंचार्ज हरजीत सिंह ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिलों के पटाखे जैसी तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है।