खरगोन। कसरावद थाना क्षेत्र के बोरावां स्थित बी फार्मेसी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र सचिन जायसवाल ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह 10:00 बजे तक घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। बताया गया कि रविवार देर शाम छात्र ने हॉस्टल में जहरीली दवाई पी ली थी, जिसके बाद साथियों ने उसे जिला अस्पताल खरगोन पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।