सारंगपुर: परशुराम चौराहे पर संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
IAS संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है सारंगपुर परशुराम चौराहे पर संतोष वर्मा के पुतले को चप्पल से पीटा फिर आग लगा दी और एसडीएम को ज्ञापन दिया। अमित दुबे ने गुरुवार सुबह 9:00 बजे बताया कि ब्राह्मण समाज में मांग की है कि इस प्रकार की टिप्पणी करने वाले अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।