मनातू: मनातू के नौडिहा में अवैध जंगल कटाई का मामला, वन विभाग ने की जांच, तीन लोगों पर आरोप
Manatu, Palamu | Sep 20, 2025 मनातू के नौडिहा में अवैध जंगल कटाई का मामला, वन विभाग ने की जांच, तीन लोगों पर आरोप मनातू (पलामू)। प्रखंड के नौडिहा गाँव में अवैध जंगल कटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गाँव की मौनती देवी ने इस मुद्दे को उठाते हुए वन विभाग से कार्रवाई की मांग की थी। अब विभागीय जांच में भी अवैध कटाई की पुष्टि हुई है। जाँच करने पहुंचे प्रोरेस्टर अमरेश कुमार ने बताया कि वनकर