सिरसागंज: हैबतपुर के पास हाईवे की सर्विस लेन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंचे एसएसपी व सीओ, पुलिस जांच में जुटी
थाना सिरसागंज क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब हैबतपुर के समीप हाईवे की सर्विस लेन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसे देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ अनिवेश सिंह, थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं मौके पर पहुंचे SSP ने घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।