फुलपरास: लौकहा विधायक सतीश कुमार साह ने क्षेत्र भ्रमण कर जनता के प्रति जताया आभार
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकहा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के नव निर्वाचित विधायक सतीश कुमार साह ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण कर जीत के लिए जनता के प्रति आभार जताया। उन्होंने नरेन्द्रपुर पंचायत के गिदरही व महादेव मठ पंचायत के बेलाही गांव में जनता से मिले और उनकी समस्याओं को सुने। तथा त्वरित मोबाइल से अधिकारियो को फोन कर निदान करने का निर्देश भी दिया।