नदी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेठुली गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर 18 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। धंधेबाज अठमनगोला का रहने वाला सरबजीत कुमार है। सरबजीत कुमार का जेठुली गांव में ससुराल है। वह अपने ससुराली घर को ही शराब रखने व बेचने का ठिकाना बना रखा है। थानाध्यक्ष शंकर कुमार झा ने बताया कि पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा।