कुलपहाड़: मारपीट में घायल युवक की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत, मंगरौलकला का मामला
थाना कुलपहाड़ क्षेत्र के ग्राम मंगरौलकला निवासी 19 वर्षीय रामकिशुन नोएडा में रहकर मजदूरी करता था। बताया गया है कि अगस्त माह में किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते दो युवकों ने उसके मारपीट कर दी थी। उसे लोहे की राड से पीटा गया था। जिससे उसके सिर व हाथ पैर में चोटें आई थी और उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार दौरान उसकी रविवार को मौत हो गई।