शाढ़ौरा: मंढी हवेली गांव में कुएं में मिली अज्ञात युवक की लाश, पुलिस पहचान करने में जुटी
शाढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम मंढी हवेली में शनिवार सुबह 9 बजे अज्ञात युवक की लाश कृषक के खेत में बने कुंऐ में अतराती हुई दिखाई दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शाढ़ौरा भेजा पुलिस ने बताया से कि मतृक की उम्र 30 से 35 बर्ष के मध्य है पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना प्रारंभ की है