तहसील किशनी,विकासखंड बेबर की ग्राम सभा जासमई को ग्रामसभा से बदलकर विकास खंड करने की मांग 2003 से चली आ रही है इसी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। शुक्रवार सुबह 11 बजे क्षेत्र के मोहकमपुर पुलिया पर करीब दो दर्जन लोगों ने प्रदर्शन किया और कहा की ग्राम सभा जासमई को विकासखंड घोषित करने के लिए वह 22 वर्षों से जद्दोजहद कर रहे हैं। जब भारतीय जनता..........