खोदावंदपुर: फफौत पंचायत के कन्या तारा विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित
फफौत पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा में शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी ने कहा कि 31 अक्टूबर को विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षिका विभा कुमारी, राम प्यारी देवी, और सीताराम महतो को विदाई दी गई है।