सगमा: उड़ीसा सड़क हादसे में सगमा के होनहार सुनील गुप्ता की दर्दनाक मौत, शव पहुंचते ही चीखों से गूंजा गांव
Sagma, Garhwa | Oct 7, 2025 सगमा धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव में मंगलवार की सुबह 10 बजे मातम का माहौल छा गया जब गांव के 26 वर्षीय युवक सुनील गुप्ता का शव घर पहुंचा। पेशे से ट्रक चालक रहे सुनील की उड़ीसा के अंगुल जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे सगमा गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुनील गुप्ता पिता शंकर साह के प