खंडवा नगर: खंडवा जनसुनवाई में युवक का दर्द फूटा, बोला- “सरकार न्याय दे या सजा”
मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में एक युवक अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचा, जहां उसकी बातें सुनकर मौजूद लोग भी भावुक हो गए। ग्राम मलगांव दातासा निवासी सुरेश कुमार मेर पर्वत ने बताया कि वर्ष दो हजार सात से लगातार शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। कभी एक सौ रुपए रोज़, तो कभी दो सौ रुपए महीने में काम किया। मंगलवार दोपहर 12 बजे की घटना