नौबतपुर: बिहटा-सरमेरा पथ पर जमलपुरा गांव में सड़क दुर्घटना, दो लोग घायल
नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा पथ स्थित जमलपुरा गांव के पास बाइक सवार दो लोग दुर्घटनाग्रस हो गए। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। घटना कि जानकारी मिलते नौबतपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों कि मदद से दोनों को इलाज के लिए नौबतपुर रैफरल अस्पताल। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उचित इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया