विभूतिपुर: विभूतिपुर के भूसबर में आवारा कुत्ते ने 8 वर्षीय आयुष पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
भूसबर पंचायत के वार्ड 6 में मंगलवार दोपहर बाद एक दर्दनाक घटना सामने आई। स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे 8 वर्षीय आयुष कुमार पर आवारा कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। आयुष, जो अदालत पासवान के पुत्र हैं, को तुरंत उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर ले जाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे तत्काल एंटी रैबीज इंजेक्शन दिए।