नगर की खंडेलवाल लॉज में एक युवक ने कमरे के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दुर्गेश वंशकार निवासी बम्ह्नि बंजर के रूप में की गई कि। बताया गया कि 27 दिसंबर से युवक खंडेलवाल लॉज में ठहरा हुआ था। सूचना पर नैनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करवाई कर शव् को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया आगे जांच जारी हे।