ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का पुतला जलाने के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर आज़ाद समाज पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार दोपहर 1 बजे पार्टी के नेता दामोदर यादव ने मीडिया से चर्चा कर साफ चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ग्वालियर में बड़ा जनआंदोलन होगा।