शाहदरा: दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के मशहूर कसाईवाडा चप्पल मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रोज़ की तरह समोसे बेचने वाला रेहड़ीवाला अपनी दुकान सजा ही रहा था कि अचानक उसकी रेहड़ी पर रखा गैस सिलेंडर आग की लपेट में आ गया. .यहां के दुकानदारों की सूझबूझ ने बड़ा हादसा होने से रोका।