बड़ौदा: रामलीला में हुआ सीताहरण का मंचन, भाव-विभोर हुए श्रोता
Badoda, Sheopur | Sep 28, 2025 श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील के ग्राम ललितपुरा में जारी श्रीरामलीला समारोह में रविवार को शाम 06 बजे सीताहरण की लीला का मंचन किया गया इस मौके पर कलाकारों ने बेहद रोमांचक मंचन में श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रीबालाजी रामलीला मंडल ग्राम ललितपुरा के अध्यक्ष घनश्याम मीणा और कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गौतम ने यह जानकारी दी।