परसिया: परासिया: छात्रावास दिवस पर विद्यार्थियों ने बताए अनुभव, नपा उपाध्यक्ष बोले- भविष्य बनाने आते हैं छात्रावास
छात्रावास दिवस पर परासिया के अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों ने अपने अनुभव बताए। नगर पालिका उपाध्यक्ष ने शनिवार को 5 बजे कहा कि अपने परिवार से दूर परिवारों के कलेजे के टुकडे को छात्रावास में भविष्य बनाने भेजा जाता है।