कोटखाई: कोटखाई के बाघी में चिट्टे के साथ तीन युवकों को किया गया गिरफ्तार
Kotkhai, Shimla | Sep 18, 2025 पुलिस थाना कोटखाई के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी बाघी विपिन अपने स्टाफ के साथ गुम्मा के पास गश्त पर थे उसी समय उन्हें सूत्रों से सूचना मिली की एक कार नारकंडा से बाघी की ओर आ रही है। इस कार में युवक चिट्टा लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर एएसआई विपिन अपने स्टाफ के साथ बाघी पहुँचे और नाकाबंदी के दौरान कार नारकंडा की ओर से आई! जिस पर विपिन ने कार को जाँच के लिए रोका।