खानपुर: एक्साइज विभाग की टीम ने नत्थूद्वार गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की
समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थूद्वार वार्ड संख्या 8 से उत्पाद विभाग की टीम ने करवाई करते हुए 314 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया, बताते चलें कि समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम को किसी ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतारे जाने की सूचना दी जिसपर त्वरित करवाई करते हुए विभाग की टीम नत्थूद्वार गांव पहुंची, वहीं दिए गए लोकेशन पर करवाई करते हुए कुल 35 कार्टून