मार्टिनगंज: बरदह पुलिस ने हत्या की नियत से मारपीट कर घायल करने वाले 2 अभियुक्तों को गिड़उर पुलिया से किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के बरदह थाने पर एक पीड़ित द्वारा सूचना दी गई कि विपक्षी द्वारा लाठी डंडे से पूरी तरह मारपीट कर घायल किया गया हत्या की नियत से पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया विवेचना के दौरान आरोपियों का नाम प्रकाश में आया आज सोमवार को चार बजे पुलिस ने गिड़उर पुलिया से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।